योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने शुक्रवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजारों, चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा को लेकर उनकी राय भी जानी। एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि त्योहारी भीड़ के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारी सीजन में शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
0 Comments