Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाराबंकी: चोरी के माल के बंटवारे का आरोप, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, चोर को बिना कार्रवाई छोड़ा

सहायक ब्यूरो चीफ जमुना प्रसाद बाराबंकी

बाराबंकी। जिले की सिटी पुलिस चौकी पर चोरी के एक मामले में गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। शिकायत के अनुसार, चोरी की घटना के बाद बरामद जेवरात और नकदी का पुलिसकर्मियों ने आपस में बंटवारा कर लिया, जबकि आरोपी को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। शिकायत की पुष्टि होने पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने चौकी प्रभारी अजय पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, अन्य सिपाहियों की भूमिका की भी जांच जारी है।

पूरा मामला चकबंदी विभाग में कार्यरत लेखपाल आकांक्षा अवस्थी से जुड़ा है। वे सत्यप्रेमी नगर स्थित सुमित्रा लॉज के पास रहती हैं। आकांक्षा 12 अप्रैल को अपनी ससुराल, अमेठी के जगदीशपुर गई थीं। अगले दिन जब वे लौटीं तो घर में सामान बिखरा पड़ा मिला और अलमारी से लाखों रुपये के जेवरात के साथ 2.70 लाख रुपये नकद गायब थे।

पीड़िता ने सिटी चौकी में शिकायत दर्ज कराई और घर में काम करने वाले नौकर वीरेंद्र पर संदेह जताया। आरोप है कि कई दिन बाद पुलिस ने केवल 10 प्रतिशत जेवरात ही बरामद किए और बाकी माल को लेकर टालमटोल करती रही। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को भी कार्रवाई किए बिना ही छोड़ दिया।

इस पर आकांक्षा ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात कर आरोप लगाया कि चौकी पुलिस ने शेष जेवरात और नकदी खुद रख ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एएसपी नॉर्थ विकास चन्द्र त्रिपाठी और सीओ सिटी सुमित अवस्थी ने कोतवाली नगर पहुंचकर पीड़िता सहित चौकी इंचार्ज अजय पाण्डेय व अन्य सिपाहियों के बयान दर्ज किए।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने अजय पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि चौकी में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है। एएसपी ने बताया कि आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments