योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 29 अप्रैल 2025।
थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां मुकदमे में वांछित चल रही अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर कटरा में सुबह 09:10 बजे की गई।
मुकदमा संख्या 157/2025, जो कि धारा 115(2)/352/108 BNS के अंतर्गत थाना कटरा पर दर्ज है, उसमें श्री रामनरेश पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम पौकी द्वारा आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने उनके पुत्र कमल को आत्महत्या के लिए उकसाया, गाली-गलौज की और मारपीट की।
इस मुकदमे में वांछित श्रीमती गीता पुत्री गुल्लू निवासी ग्राम पंडरवा किला, थाना पिहानी, जनपद हरदोई, उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान/समय:
रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर कटरा, दिनांक 29.04.2025, समय करीब 09:10 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
अभियुक्ता को विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
लखनऊ
0 Comments