Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लायन इनवायरो की ओर से हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज में छात्राओं को दिया गया कचरा पृथक्कीकरण का प्रशिक्षण

प्रवीण कुमार सिंह ने किया जागरुक, पॉलिथीन के दुष्प्रभावों की भी दी जानकारी

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

लखनऊ, 17 अप्रैल 2025। लखनऊ नगर निगम की सहायक कंपनी लायन इनवायरो द्वारा चलाए जा रहे आई.ई.सी. एक्टिविटी अभियान के तहत आज वार्ड संख्या 10, ज़ोन-5 स्थित हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज में छात्राओं को कचरा पृथक्कीकरण की महत्ता बताई गई।

कार्यक्रम में लायन इनवायरो लखनऊ के आईईसी हेड प्रवीण कुमार सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने घर में ही कचरे का उचित तरीके से विभाजन करना चाहिए। उन्होंने समझाया कि कचरे को चार भागों में अलग करना जरूरी है:

  1. गीला कचरा
  2. सूखा कचरा
  3. जैविक कचरा
  4. घरेलू हानिकारक कचरा

उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि इस पृथक्कीकरण के बाद ही कचरा नगर निगम की गाड़ी को सौंपा जाए, जिससे पुनः उपयोग व निस्तारण की प्रक्रिया सुचारु रूप से हो सके।

प्रवीण कुमार सिंह ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है और इसके उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे स्वयं तो इसका उपयोग बंद करें ही, साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, आईईसी टीम के सदस्य रजत सिंह, शालिनी शुक्ला, शाहबाज, प्रीति यादव एवं शशि कला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने भी स्वच्छता अभियान को समर्थन देने की शपथ ली।

यह पहल लखनऊ नगर निगम के स्वच्छता मिशन को मजबूती देने के साथ-साथ भविष्य की पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments