Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना खुटार पुलिस को बड़ी सफलता, तीन वांछित गिरफ्तार

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
(सच की आवाज वेब न्यूज/आई नेशनल)

शाहजहांपुर। अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस ने तीन वांछितों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक खुटार के नेतृत्व में की गई।

पुलिस टीम ने मंगलवार 23 अप्रैल 2025 को मु.अ.सं. 192/25 धारा 3(5)/191(2)/108/115(2)/351(3) बीएनएस के तहत वांछित अभियुक्तों को बाबा चौराहा, मैलानी रोड स्थित यात्री शेड के पास से सुबह 11:00 बजे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. प्रीती वर्मा पत्नी स्व. धनेश कुमार, पुत्री रमाकान्त वर्मा, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम बालूडीह, थाना सदर कोतवाली, जिला खीरी
  2. देवेन्द्र वर्मा उर्फ राजा पुत्र रमाकान्त वर्मा, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम बालूडीह, थाना सदर कोतवाली, जिला खीरी
  3. प्रियांशु उर्फ सीटू पुत्र रमाकान्त वर्मा, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी ग्राम बालूडीह, थाना सदर कोतवाली, जिला खीरी

इन अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक आर.के. रावत
  • उपनिरीक्षक रतिराम सिंह
  • हेड कांस्टेबल 13 संजय कुमार
  • कांस्टेबल 52 राहुल दयाल
  • महिला कांस्टेबल 2435 गुजन

थाना खुटार पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments