ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 15 मई 2025। उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशिक्षण महानिदेशक श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा ने आज जनपद शाहजहांपुर स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (RTC) का व्यापक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रदेश में प्रशिक्षणरत 60,244 आरक्षी प्रशिक्षुओं की तैयारियों की समीक्षा और आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया।
आवासीय और प्रशिक्षण सुविधाओं का हुआ मूल्यांकन
निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने बैरक, मेस सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि प्रशिक्षुओं को एक सुरक्षित, अनुशासित और अनुकूल वातावरण मिल रहा है।
आईटीआई और पीटीआई प्रशिक्षकों से बैठक
उन्होंने आईटीआई एवं पीटीआई प्रशिक्षकों के साथ बैठक कर प्रशिक्षण पद्धतियों की गुणवत्ता, नई तकनीकों के समावेश और प्रशिक्षण विधियों को और अधिक व्यावहारिक बनाने पर चर्चा की।
साइबर अपराध और तकनीकी दक्षता पर जोर
श्रीमती वर्मा ने कहा कि आधुनिक पुलिसिंग में साइबर अपराध की समझ और तकनीकी दक्षता अत्यंत आवश्यक है, इसलिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में इन्हें प्राथमिकता दी जाए।
फिजिकल ट्रेनिंग और संवाद सत्र
शारीरिक प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रशिक्षुओं के स्वास्थ्य और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने 11वें बैच के मुख्य प्रशिक्षुओं से संवाद कर उनके अनुभवों, सुझावों और समस्याओं को सुना।
भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश
आगामी भर्ती प्रशिक्षण को और सुदृढ़ बनाने के लिए निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण की गुणवत्ता व कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। महानिदेशक ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रशिक्षु पुलिस बल को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूर्णतः सक्षम बनाया जाए।
0 Comments