Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पार्टी में हुड़दंग और पांच सवारियों के साथ बाइक चलाना पड़ा भारी, दो वाहन सीज

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में यातायात नियमों की अनदेखी कर सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। एक बाइक पर पांच सवारियों के साथ हुड़दंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल दो ईको वैन पर भी कार्रवाई की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। आज दिनांक 10 मई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर एसपी सिटी देवेंद्र कुमार व सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक प्रभारी विनय कुमार पांडेय द्वारा अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कुल 108 वाहनों का चालान किया गया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुड़दंग की दो घटनाओं में शामिल एक मोटरसाइकिल (जिस पर पांच लोग सवार थे) और एक ई-रिक्शा को सीज कर लिया गया।

ट्रैफिक प्रभारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने और अपनों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

शासन के सख्त निर्देशों के चलते जिले में सड़क पर हुड़दंग और लापरवाही को लेकर अब कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Post a Comment

0 Comments