स्टेट ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ
घटना में घायल युवक की पहचान भरत (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय फूलचंद, निवासी ग्राम करझन, थाना काकोरी के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद राहगीरों और परिजनों ने घायल भरत को तत्काल बी-होप हॉस्पिटल पहुँचाया।
दुर्घटना करने वाली ऑल्टो कार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार मौके पर यातायात पूरी तरह सुचारू है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे अस्पताल पहुँच रहे हैं।
परिवार की तहरीर मिलने पर पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई करेगी।
0 Comments