ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद में सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर एक कथित आतंकी हमले से जुड़ा भ्रामक और असत्य वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो पूरी तरह से अफवाह है और इसका कोई सच्चाई से लेना-देना नहीं है। पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 207/25 धारा 353(1) बीएनएस और थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 10/2025 धारा 353(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर आतंकी हमले से जुड़ा एक भ्रामक वीडियो वायरल होने पर शाहजहांपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
पुलिस जांच में वीडियो को पूरी तरह असत्य और अफवाह फैलाने वाला पाया गया।
जनता से अपील की गई है कि बिना पुष्टि के कोई भी सूचना या वीडियो आगे न बढ़ाएं।
शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
0 Comments