ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
इंटरनेशनल नर्सिंग डे पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने किया कार्यक्रम आयोजित
रेड क्रॉस प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर प्रधानाचार्य डॉ. जीनू जॉर्ज को सम्मानित किया गया
रेड क्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान को बताया प्रेरणास्रोत
कार्यक्रम में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट जन रहे उपस्थित
शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली मोड़ स्थित नाइटेंगल नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. जीनू जॉर्ज को रेड क्रॉस प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस की जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने नर्सिंग के इतिहास और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक माना जाता है। वे एक ब्रिटिश नर्स, सांख्यिकीविद् और समाज सुधारक थीं। उन्होंने नर्सिंग को एक पेशे के रूप में स्थापित किया और मानव सेवा को नई दिशा दी।
डॉ. जौहरी ने बताया कि रेड क्रॉस और नर्सिंग एक-दूसरे के पूरक हैं। रेड क्रॉस जहां आपदाओं और युद्ध जैसी परिस्थितियों में मानवीय सेवा के लिए जाना जाता है, वहीं नर्सिंग चिकित्सा देखभाल का अहम हिस्सा है। दोनों के बीच मानवीय सहायता, चिकित्सा सेवाएं, स्वयंसेवा और आपातकालीन प्रतिक्रिया जैसे साझा उद्देश्य हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. मुजीब, जिला प्रबंध समिति सदस्य अनुज जौहरी, कॉलेज की उप प्रधानाचार्य ब्लेसी जॉर्ज, किरण, हरि किसान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य नर्सिंग पेशे की गरिमा को सम्मान देना और सेवा भाव को प्रेरित करना रहा।
0 Comments