Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर समेत कई जिलों में तेज हवा और बारिश का ऑरेंज अलर्ट

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर: सावधानी जरूरी है! 'सचेत ऐप' के माध्यम से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन घंटों के भीतर फर्रुखाबाद, हरदोई और शाहजहांपुर जिले में तेज सतही हवा के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। साथ ही मध्यम गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे न खड़े हों। किसान भी अपने खेतों में रखे सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लें।

आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत कार्य के निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments