Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तिलहर में दुर्घटनाओं की रोकथाम और नव-निर्मित तहसील भवन का डीएम ने किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

– तिराहे स्थित दुर्घटना संभावित क्रॉसिंग पर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
– यातायात नियंत्रण हेतु वैकल्पिक मार्ग, स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने के निर्देश।
– नव-निर्मित तहसील भवन की गुणवत्ता, सुविधाओं और निर्माण प्रगति का भी लिया जायज़ा।
– अवशेष कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने और जनता को बेहतर सेवाएं देने पर जोर।

शाहजहांपुर, 14 मई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने तिलहर तहसील क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। पहले, उन्होंने तिराहे के पास स्थित प्रमुख क्रॉसिंग स्थल का दौरा किया, जहां लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग अत्यधिक व्यस्त है और नियंत्रण की समुचित व्यवस्था न होने से दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस पर डीएम ने तत्काल वैकल्पिक मार्ग चिन्हित कर आंशिक यातायात पुनर्निर्देशन, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड, संकेतक लगाने और ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने तिलहर स्थित नव-निर्मित तहसील भवन का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता, कार्यालय कक्षों की व्यवस्था, कोर्ट रूम, रिकॉर्ड रूम, प्रतीक्षालय, पेयजल व शौचालय जैसी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण में निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी न हो

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को पारदर्शी, सुलभ और सशक्त प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। दुर्घटनाओं की रोकथाम और बेहतर प्रशासनिक ढांचे की दिशा में यह निरीक्षण एक सकारात्मक पहल है।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलहर, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता सीएंडडीएस तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments