ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस अपराध और वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम को आज एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
EC एक्ट से जुड़े मामलों में थी गिरफ्तारी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग वादों में वांछित अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला दीवान जोगराज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर – संबंधित वाद संख्या 160/19, धारा 138 EC ACT। अभियुक्त को उसके निवास स्थान से दिनांक 20 मई 2025 को सुबह 7:14 बजे गिरफ्तार किया गया।
सीमा यादव पत्नी शिव कुमार निवासी मोहल्ला रोशनगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर – संबंधित वाद संख्या 648/19, धारा 135 EC ACT। महिला अभियुक्ता को उसके घर से दोपहर 12:07 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। थाना कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई वांछित अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है।
लखनऊ
0 Comments