Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मातृभारती व कन्याभारती शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर

बिसवां, सीतापुर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला में दिनांक 14 मई 2025, दिन बुधवार को मातृभारती एवं कन्याभारती शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद बिसवां की अधिशासी अधिकारी श्रीमती नीलम चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती किरण सिंघल एवं जेई श्रीमती सामरा खान विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बालिकाओं के सशक्तिकरण पर दिया गया जोर

अपने संबोधन में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने मातृभारती एवं कन्याभारती संगठन के उद्देश्यों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि इन संगठनों का उद्देश्य बालिकाओं को नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुणों से सशक्त बनाना है। श्रीमती नीलम चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “बालिकाएं देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला हैं, और उनके भीतर नेतृत्व क्षमता का विकास समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।”

मातृभारती में चयनित पदाधिकारी

  • अध्यक्ष: श्रीमती चाहेता यादव
  • उपाध्यक्ष: श्रीमती पिंकी वर्मा
  • मंत्री: श्रीमती रचना गुप्ता
  • सह मंत्री: श्रीमती रोशनी यादव
  • कोषाध्यक्ष: श्रीमती अंजली
  • सह कोषाध्यक्ष: श्रीमती आरती
  • सदस्य: श्रीमती सुमन कश्यप, श्रीमती बबली शुक्ला, विभा तिवारी

कन्याभारती में चयनित बालिकाएं

  • अध्यक्ष: अनन्या मिश्रा
  • उपाध्यक्ष: अलका यादव
  • मंत्री: आराधना पटेल
  • सह मंत्री: आराधना
  • सेनानायिका: जानवी द्विवेदी
  • सह सेनानायिका: अपर्णा सिंह
  • वंदना प्रमुख: वैष्णवी शुक्ला
  • सह वंदना प्रमुख: दीपांशी
  • अनुशासन प्रमुख: पूजा कश्यप
  • सह अनुशासन प्रमुख: मन्नत गुप्ता
  • चिकित्सा प्रमुख: राधा पोरवाल
  • सह चिकित्सा प्रमुख: शशि यादव
  • भोजन प्रमुख: शिखा यादव
  • सह भोजन प्रमुख: सिद्धिदात्री
  • विद्युत प्रमुख: साक्षी अवस्थी
  • पुस्तकालय प्रमुख: मान्या यादव
  • सज्जा प्रमुख: शुभी यादव
  • स्वच्छता प्रमुख: आकृति वर्मा
  • वंदे मातरम् प्रमुख: काव्या मिश्रा
  • सह वंदे मातरम् प्रमुख: आराध्या कश्यप
  • कोषाध्यक्ष: अदिति शुक्ला

बैच और कार्ड पहनाकर दिलाई गई शपथ

सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा बैच एवं पहचान पत्र पहनाकर सम्मानपूर्वक उनके पद सौंपे गए। इसके पश्चात श्रीमती नीलम चौधरी द्वारा सभी कन्याओं को उनके पद की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ

कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापिका श्रीमती किरण सिंघल द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन ‘कल्याण मंत्र’ के साथ शांति और सौहार्द की भावना से किया गया।

यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय की गरिमा को बढ़ाता है, बल्कि बालिकाओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी नया आयाम देता है।


Post a Comment

0 Comments