ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
**- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ओमप्रकाश मिश्र ने किया औचक निरीक्षण
शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को वृद्धाश्रम बनतारा का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।
निरीक्षण के समय अधिकांश वृद्धजन दोपहर का भोजन करके विश्राम कर रहे थे। वहां कुल 90 वृद्धजन निवास कर रहे हैं, जिनमें 54 पुरुष व 36 महिलाएं शामिल हैं। साथ ही 14 स्टाफ सदस्य वृद्धाश्रम की देखरेख में लगे हैं। वृद्धाश्रम के नियमित मैनेजर ब्रह्मदेव अवकाश पर थे, जिनकी अनुपस्थिति में प्रभारी मैनेजर श्रीमती अंजली उपस्थित पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया गया, जिसमें मसूर की दाल, रोटी, चावल, जीरा आलू की सब्जी और सलाद परोसे गए। वृद्धजन श्री नन्काई ने रिहायसी कक्ष में आधा पर्दा होने की समस्या बताई, जिस पर सचिव श्री मिश्र ने तुरंत पूर्ण पर्दा लगाए जाने के सख्त निर्देश दिए।
कुछ वृद्धों ने आंखों से संबंधित समस्याएं भी साझा कीं, जिस पर सचिव ने शीघ्र नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि वृद्धजनों को उचित उपचार मिल सके।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल, वृद्धाश्रम का स्टाफ तथा अन्य वृद्धजन मौजूद रहे।
लखनऊ
0 Comments