Hot Posts

6/recent/ticker-posts

न गहना, न पैसा… गेहूं-धान चुरा ले गए चोर! यूपी में अनोखी चोरी, गांव में मचा हड़कंप

AI Generated Photo


रिपोर्टर: रजनीश, लखनऊ 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के काकोरी थाना क्षेत्र के शिवरी गद्दी खेड़ा गांव में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने न तो आभूषण चुराए, न ही नकदी, बल्कि गेहूं-धान और चारपाई तक उठा ले गए।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी अली हशन के बंद घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और करीब 50 बोरी गेहूं, 5 बोरी धान, 6 चारपाई व 5 डेग चुराकर फरार हो गए।

दोपहर करीब 1 बजे जब अली हशन का बेटा अरबी हशन भैंसों को चारा देने घर गया, तो उसने देखा कि कमरे के ताले टूटे पड़े हैं। उसने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

परिवार की सूचना पर काकोरी इंस्पेक्टर व घुरघुरी तालाब चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों को जल्द चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

गांव में इस अनोखी चोरी की चर्चा जोरों पर है, क्योंकि आमतौर पर ऐसी घटनाओं में कीमती सामान निशाना बनाया जाता है, लेकिन यहां तो चोरों ने अनाज और घरेलू सामान ही साफ कर दिया।


Post a Comment

0 Comments