Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरठ के शिक्षामित्रों ने समर कैंप मानदेय भुगतान को लेकर बीएसए से लगाई गुहार



ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️

मेरठ। जनपद मेरठ के शिक्षामित्रों ने जून माह में संचालित समर कैंप के मानदेय भुगतान को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और जिला लेखा एवं वित्त अधिकारी से मानदेय उनके खातों में जल्द प्रेषित करने की मांग की है।

शिक्षामित्रों ने बताया कि जून 2025 में भीषण गर्मी के बावजूद विभागीय निर्देश पर समर कैंप संचालित किए गए थे। उन्होंने घर-परिवार की जिम्मेदारियों को छोड़कर पूरी निष्ठा से कार्य किया, ताकि विभाग की प्रतिष्ठा बनी रहे।

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि लगभग 10 दिन पूर्व सभी जनपदों को मानदेय की लिमिट जारी कर दी गई है और कुछ जिलों में दीपावली को ध्यान में रखते हुए भुगतान की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है।

संगठन ने आशा जताई है कि मेरठ जिले में भी 15 अक्टूबर तक प्रति चिन्हित शिक्षा मित्र को ₹6000 मानदेय उनके खातों में भेज दिया जाएगा, ताकि दीपावली के त्योहार पर आर्थिक राहत मिल सके।

शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 अक्टूबर तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो वे 18 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रमोद विधूड़ी, निर्विकार, हिसामुद्दीन, नूर मोहम्मद, विक्रम सिंह, इरफान, इकबाल, शाहिद अब्बास, नूरुनिशा, शमीम, संगीता, अनुज, वीरेंद्र, नेत्रपाल आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments