ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने दिनांक 10 मई 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे वारण्टी अभियुक्त जयवीर पुत्र जोहरी पाल निवासी ग्राम मिश्रीपुर, थाना रामचन्द्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। जयवीर के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिशन में पूर्व से ही मुकदमा संख्या 4401/22, अपराध संख्या 79/09 धारा 379/411 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज है। वह लगातार न्यायालय से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई और आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम का विवरण इस प्रकार है:
- प्रभारी निरीक्षक: श्री धर्मेन्द्र कुमार
- उप निरीक्षक: श्री संजय कुमार
- कांस्टेबल: आकाश राज (बेला संख्या 2202)
- होमगार्ड: वीरपाल (बेला संख्या 776)
थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है और इससे अन्य वांछित अपराधियों को भी स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से बचना आसान नहीं है।
0 Comments