Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने लिया रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण व आवासीय व्यवस्थाओं का जायज़ा, परेड ग्राउंड से लेकर छात्रावास तक सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 15 मई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने आज रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहांपुर का निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण और आवासीय व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड ग्राउंड, क्लासरूम, छात्रावास, मेस तथा शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की। प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं आरक्षियों की दिनचर्या को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए।

एसपी द्विवेदी ने कहा कि प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुशासित, योग्य और जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनाने के लिए प्रशिक्षण की गुणवत्ता और रहने-सहने की सुविधाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय-समय पर जांचने और सुधारने पर बल दिया ताकि आरक्षियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments