ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
थाना पुवायां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता गश्त के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली, जिसमें एक संदिग्ध वाहन की जानकारी दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चल रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना पुवायां की पुलिस टीम ने ग्राम मिलकिया मोड़ के पास एक सफेद ईको स्पोर्ट कार को घेराबंदी कर रोका। कार की तलाशी के दौरान एक युवक के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक मिस कारतूस तथा चार खाली खोखा कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार युवक की पहचान पीयूष शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी ग्राम दलेलपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। हालांकि, कार में बैठे अन्य चार व्यक्तियों से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना पुवायां में मु.अ.सं. 375/2025 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- उ0नि0 श्री विशाल, थाना पुवायां
- का0 इलियास अहमद
- का0 गौरव कुमार
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति सकारात्मक संदेश गया है।
0 Comments