प्रदेश ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को धर दबोचा गया। पुलिस ने कुल 1 किलो 320 ग्राम अफीम, ₹2950 नकद, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
शाहजहांपुर जनपद में अपराध और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत 1 जून 2025 को थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेहरामऊ दक्षिणी के नेतृत्व में गठित टीम ने तीन अफीम तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नागरपाल पुल, ग्राम नागरपाल के पास सुबह करीब 08:20 बजे की गई, जब आरोपी अफीम बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और बरामद अफीम:
कुल बरामदगी:
अभियुक्त सुधीर कुमार यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें निम्नलिखित मुकदमे दर्ज हैं:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह अफीम कन्नौज के एक व्यक्ति से खरीदी थी, जिसका नाम-पता उन्हें ज्ञात नहीं है। वे लोग इस अफीम को शाहजहांपुर में ऊंचे दामों पर बेचने आए थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेहरामऊ दक्षिणी में मु.अ.सं. 154/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों के तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है और क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता का स्पष्ट संदेश गया है।
0 Comments