स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
– पुवायाँ पुलिस ने हाईवे ओवरब्रिज के पास मारा छापा
– लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर से चुराई गईं 6 बाइकें बरामद
– गिरफ्तार चोरों ने पूछताछ में कबूला बाइक चोरी का जुर्म
– आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज
– चोरी की बाइकों को सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में थे आरोपी
शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायाँ पुलिस ने अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस को यह सफलता 3/4 जून 2025 की रात्रि में उस समय मिली जब मुखबिर की सूचना पर हाईवे स्थित बड़ागांव ओवरब्रिज के पास छापा मारा गया। तीनों आरोपी—पिन्टू, विजयपाल और राजपाल, जो मूल रूप से शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी जनपदों के निवासी हैं—को मौके से तीन चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे जुआ खेलने के आदी हो गए थे और पैसे हारने के बाद बाइक चोरी करने लगे। अब तक उन्होंने कुल 6 बाइकें चोरी की थीं, जिन्हें वे सस्ते दामों में बेचने के इरादे से जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण इस प्रकार है:
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे:
– मु0अ0सं0 439/25 धारा 35(1)/35(2)/106 BNSS व 303(2)/317(2)/317(4) BNS – थाना पुवायाँ
– मु0अ0सं0 424/25 – थाना पुवायाँ
– मु0अ0स0 249/25 – थाना खुटार
– मु0अ0स0 211/25 – थाना सिंधौली
इसके अतिरिक्त, अभियुक्तों पर पहले से पुवायाँ थाने में दर्ज 5 अन्य मुकदमे भी प्रकाश में आए हैं, जिनमें बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, गौरव सोलंकी, हे0का0 नीरेश, धीरज, का0 विपुल मलिक, पूरनपाल, कपिल कुमार व चन्द्रवीर।
पुलिस अब लखीमपुर खीरी जनपद से भी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना पुवायाँ पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
लखनऊ
0 Comments