Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

– ग्राम पंचायत भुडेली और बिरसिंहपुर में हुआ बाल विवाह प्रतिषेध जागरूकता अभियान
– चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित विभिन्न टोल फ्री नंबरों की दी गई जानकारी
– विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ व प्रक्रिया से महिलाएं व बालिकाएं हुईं अवगत

शाहजहांपुर। महिला कल्याण विभाग शाहजहांपुर द्वारा आज दिनांक 3 जून 2025 को विकास खंड तिलहर के ग्राम पंचायत भुडेली एवं बिरसिंहपुर में बाल विवाह के दुष्परिणामों के विषय में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और बालिकाओं को बाल विवाह, बाल श्रम और अन्य सामाजिक बुराइयों के प्रति सचेत करना था।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों के अधिकारों, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई। केस वर्कर योगेंद्र प्रताप सिंह ने चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 112 (आपात सेवा), 1090 (महिला सुरक्षा), 181 (महिला हेल्पलाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (मातृ व बाल स्वास्थ्य सेवा) आदि की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना समेत विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रजमा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अनेक ग्रामीण महिला प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय सहभागिता की। महिला कल्याण विभाग का यह प्रयास ग्रामीण समुदाय में जागरूकता लाकर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments