Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक सम्पन्न, एक दंपति में कराया गया समझौता

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित हुआ परामर्श केंद्र
- 8 पत्रावलियों की हुई सुनवाई, 1 दंपति को समझौते के बाद विदा किया गया
- घरेलू विवाद से परेशान थे निगोही थाना क्षेत्र के पति-पत्नी

शाहजहांपुर। आज दिनांक 02 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान एक दंपति को आपसी समझौते के बाद विदा किया गया।

जानकारी के अनुसार, थाना निगोही क्षेत्र से आए एक नवविवाहित दंपति, जिनकी शादी को लगभग एक वर्ष हुआ था, के बीच घरेलू कार्यों और पारिवारिक बातों को लेकर विवाद चल रहा था। परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर वार्ता कराई गई। बातचीत के दौरान दोनों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हुए साथ रहने पर सहमति व्यक्त की। परिणामस्वरूप, दोनों के बीच आपसी समझौते के साथ मामला सुलझा लिया गया और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया गया।

इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी मा0उ0नि0 श्रीमती मधु यादव, म0मु0आ0 पूनम मिश्रा, म0आ0 मोनिका रानी, म0आ0 करुणा, म0आ0 मोनिका कुमारी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल पारिवारिक तनाव को कम करने और रिश्तों को मजबूत बनाने में एक सार्थक प्रयास के रूप में देखी जा रही है।


Post a Comment

0 Comments