स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
नगरीय विकास की योजनाएं चर्चा में रहीं:
बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारियों ने जानकारी दी कि नगर निकाय क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, पिंक शौचालय, वाहन पार्किंग, वेल्डिंग जोन, रेन बसेरा, विद्यालयों में टाईलीकरण और बारात घर जैसी सुविधाओं का विकास कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश:
बच्चों की देखभाल के लिए विशेष निर्देश:
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि नगर निकायों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर बच्चों को पोषण, शिक्षा और देखभाल की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन की इस बैठक को शहर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे नगरीय जीवन स्तर में सुधार की उम्मीद है।
0 Comments