Breaking News

त्योहारों के मद्देनज़र कैसरबाग पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान

विशेष संवाददाता लखनऊ 

➡️ थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में देर रात चला अभियान
➡️ नाइट अफसर अरविंद यादव रहे मौके पर तैनात
➡️ संदिग्ध वाहनों की गहनता से की गई जांच
➡️ मुख्यमंत्री के निर्देश पर यूपी पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना कैसरबाग क्षेत्र में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें नाइट अफसर अरविंद यादव भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की संदिग्धता के आधार पर गहन जांच की गई। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यूपी पुलिस ने सतर्कता का स्तर और बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। थाना कैसरबाग की पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और सहयोग करें, ताकि शांति और सौहार्द बना रहे।


Post a Comment

0 Comments