Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया की शक्ति से बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर: एडीजी रमित शर्मा ने ‘परवाह’ अभियान के विजेताओं को किया सम्मानित

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश
रामपुर, बरेली और बरेली ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया टीमों को मिला पुरस्कार
वायरल क्रिएटिव और फील्ड एक्टिविटी बनीं अभियान की पहचान

बरेली, 12 जून 2025। बरेली जोन कार्यालय में आयोजित सोशल मीडिया टीम सम्मान समारोह में एडीजी जोन रमित शर्मा ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए गए 'परवाह' डिजिटल अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया की ताकत का सकारात्मक इस्तेमाल समाज में बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि बरेली जोन के 'परवाह (CARE)' अभियान ने एक करोड़ से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाकर जन-जागरूकता की मिसाल कायम की है।

एडीजी ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाने वालों को जवाब देने का सबसे असरदार तरीका सकारात्मक और रचनात्मक कंटेंट है। इसी उद्देश्य से शुरू किया गया ‘परवाह’ अभियान, 19 अप्रैल से 19 मई 2025 तक चला और इस दौरान 1,00,50,530 डिजिटल व्यूज और 10,41,943 सोशल मीडिया इंटरेक्शन (लाइक, शेयर, रिप्लाई) दर्ज हुए।

फील्ड और डिजिटल का संगम बना सफलता की कुंजी

रामपुर पुलिस, बरेली पुलिस, और बरेली ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने डिजिटल क्रिएटिव्स के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, खेल मैदानों और सामाजिक आयोजनों में जाकर लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया।

बरेली पुलिस का "भैंसे पर सीट बेल्ट लगाये यमराज" वाला क्रिएटिव सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ। वहीं "करवा चौथ आ रही है, हेलमेट लगाएं नहीं तो छिन जाएगा सुहाग" जैसे स्लोगन ने महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया।

ट्रैफिक पुलिस बरेली ने जनसंपर्क और डिजिटल उपस्थिति में जोन में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि टीम ने सोशल मीडिया के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कैम्पेन चलाकर युवाओं और महिलाओं को लक्षित किया।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने सुझाव दिया कि इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल और बढ़ाया जाए ताकि युवा वर्ग तक संदेश अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचे।


पुरस्कार वितरण

🥇 प्रथम पुरस्कार – जनपद रामपुर
निरीक्षक जयवीर सिंह, उप निरीक्षक अजय शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार, मुख्य आरक्षी अनिल गिल, अरविन्द कुमार, अमित कुमार, आरक्षी अंकुर तोमर, रजनीश सिंह, शशिपाल, दीपक कुमार

🥈 द्वितीय पुरस्कार – जनपद बरेली
निरीक्षक सतेन्द्र भड़ाना, कम्प्यूटर ऑपरेटर कृष्णा कुमार, मुख्य आरक्षी दिलबाग सिंह, प्रदीप कुमार, आरक्षी विपुल कुमार, अंकित शर्मा, आकाश कुमार, हितेश कुमार, अरूण कुमार, भूपेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार, शिवम यादव, अनुज आर्य

🥉 तृतीय पुरस्कार – यातायात पुलिस, जनपद बरेली
आरक्षी मुकेश कुमार, महिला आरक्षी पूजा


प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त जनपद एवं कर्मी

बदायूं, मुरादाबाद, यातायात मुरादाबाद, बरेली परिक्षेत्र, मुरादाबाद परिक्षेत्र, बरेली जोन कार्यालय से कुल 55 पुलिसकर्मी सम्मानित किए गए, जिन्हें शील्ड, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।


उल्लेखनीय आंकड़े:

  • 5785 पोस्ट, 1828 पोस्टर, 2618 टेम्पलेट्स, 210 पेपर कटिंग्स, 1144 वीडियो का इस्तेमाल
  • 65 पुलिसकर्मी सम्मानित
  • हाइब्रिड मोड में प्रेजेंटेशन और अन्य जनपदों को प्रशिक्षण

इस समारोह में डीआईजी परिक्षेत्र अजय साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर, सीओ मोहम्मद शुएब, पीआरओ अशोक कुमार, और कार्यक्रम संचालक इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

‘परवाह’ अभियान ने यह साबित कर दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रचनात्मकता और जागरूकता से जनमत को प्रभावित किया जा सकता है और पुलिस की छवि को एक नए आयाम पर ले जाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments