स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
👉 अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
👉 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्यवाही
👉 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को भेजा न्यायालय
शाहजहाँपुर। अपराध और असलहे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली।
शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। दिनांक 14 जून 2025 की रात 10:20 बजे, पुलिस टीम ने कान्हा गौशाला के पास खाली ग्राउंड से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:
- पारस कुमार पुत्र छोटेलाल, निवासी ग्राम परसेली, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण:
- एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
- दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी का स्थान व समय:
- दिनांक: 14.06.2025
- समय: रात 10:20 बजे
- स्थान: कान्हा गौशाला के पास, खाली ग्राउंड, हल्का चौकी पाकड़, थाना कोतवाली क्षेत्र
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 267/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:
- वर्तमान में दर्ज मु0अ0सं0 267/25, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार
- उपनिरीक्षक नितिन मलिक
- कांस्टेबल विष्णु कुमार (1879)
- कांस्टेबल रोहित कुमार (2150)
कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में सक्रिय असलहा तस्करों और अपराधियों को सख्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस तत्परता की सराहना की है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments