संवाददाता: जहीन खान ✍️
बाराबंकी, 30 जून। थाना जैदपुर क्षेत्र के लासोरवा गांव निवासी आरती पत्नी मंशाराम ने अपने साथ हुई घोर ज्यादती की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। आरती ने आरोप लगाया कि शादी के तीन वर्ष बाद उसे यह पता चला कि उसके पति की पहले से एक और शादी हो चुकी है। जब उसने विरोध किया, तो पहली पत्नी के बेटे ने मारपीट कर घर से भगा दिया।
पुलिस द्वारा लंबे समय तक कार्रवाई न किए जाने से आहत पीड़िता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार जन भारत संगठन से संपर्क किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव सिराज कुरैशी, जिलाध्यक्ष कृपा राम यादव, जयचंद्र समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीड़िता आरती ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उसे न्याय की उम्मीद बंधी है। संगठन ने भी भरोसा दिलाया कि यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते न्याय नहीं दिलाया, तो मामला मानवाधिकार आयोग तक ले जाया जाएगा।
0 Comments