स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जलालाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला तस्कर को 2 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तारी का विवरण:
🔹 दिनांक: 12 जुलाई 2025
🔹 स्थान: नूरपुर करहई मार्ग, आर.आर.सी. सेंटर के पास
🔹 समय: सुबह 8:45 बजे
गिरफ्तार तस्कर:
- पिन्टू उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र स्व. रमेश चंद्र जाटव, निवासी मोहल्ला पीतम नगला, थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद
- गुलशन पत्नी संजय गिहार, निवासी नेकपुर चौरासी, पूजा बैट्री हाउस के पास, थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद
बरामदगी का विवरण:
- पिन्टू के कब्जे से: 1 किलो 500 ग्राम गांजा
- गुलशन के कब्जे से: 1 किलो 100 ग्राम गांजा
- कुल बरामदगी: 2 किलो 600 ग्राम गांजा
पंजीकृत अभियोग:
🔹 मु०अ०सं० 370/2025, धारा 8/20 NDPS ACT, थाना जलालाबाद
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
अभियुक्त पिन्टू ने बताया कि वे दोनों, राजीव गिहार पुत्र धनपाल निवासी मोहल्ला नौसारा, कस्बा व थाना जलालाबाद से सस्ते दामों में गांजा खरीदते थे और अपने क्षेत्र में सड़क किनारे ढाबों व ट्रक चालकों को ऊंचे दामों पर बेचकर मोटी कमाई करते थे।
राजीव गिहार की तलाश की जा रही है, जो इस रैकेट का मुख्य सप्लायर बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- प्रभारी निरीक्षक: राजीव कुमार
- उप निरीक्षक: मानचंद
- कांस्टेबल: सुशील कुमार (1847), सनी कुमार (1730)
- महिला कांस्टेबल: पुष्प गौतम (2854)
जलालाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है, जबकि आमजन और अभिभावकों ने पुलिस के इस साहसिक कदम की सराहना की है। प्रशासन द्वारा NDPS एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जा रही है और शेष तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
0 Comments