Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों की बिजली समस्या को लेकर भाकियू (भानु) का ज्ञापन, 28 जुलाई को घेराव की चेतावनी

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। बिजली संकट से जूझ रहे किसानों की आवाज उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु) शाखा शाहजहांपुर ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल कृष्णा नगर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्लॉक कांट के अंतर्गत आने वाले अभायन फीडर से जुड़े गांवों में ट्यूबवेल और घरेलू बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया है।

भाकियू (भानु) के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कनौजिया ने ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से क्षेत्र के किसान धान और गन्ने की फसलों को बचाने के लिए बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन कई बार जूनियर इंजीनियर कांट और अधिशासी अभियंता को अवगत कराने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि तीन दिवस के भीतर अभायन फीडर से जुड़े गांवों में 15-18 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो 28 जुलाई 2025 को विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।

इस चेतावनी भरे ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी शाहजहांपुर और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को भी प्रेषित की गई है।

भाकियू (भानु) ने साफ किया है कि "पीड़ित मानवता की निःस्वार्थ सेवा ही हमारा संकल्प है", और संगठन किसानों के हक की लड़ाई को अंतिम स्तर तक लड़ेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौ. महेंद्रपाल सिंह यादव, जिला महासचिव रासीराम वर्मा समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments