Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रावण सोमवार से पूर्व गोला गोकरणनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कांवड़ यात्रा हुई प्रारंभ

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार से पहले गोला गोकरणनाथ (छोटी काशी) जाने वाले भोलेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन के लिए रवाना होते देखे गए। यह दृश्य धार्मिक आस्था और उत्साह से भरपूर रहा।

कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तगण पैदल यात्रा को सबसे पवित्र मानते हैं। मान्यता है कि जो श्रद्धालु पैदल यात्रा कर भोलेनाथ के दर्शन करता है, उसकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। इसी विश्वास और भक्ति के साथ हजारों श्रद्धालु हर वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं।

भक्तजन पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, कार और ट्रैक्टर-ट्राली जैसे विभिन्न साधनों से गोला गोकरणनाथ के लिए प्रस्थान करते हैं। यह स्थल भगवान शिव का प्रसिद्ध और सिद्ध धाम माना जाता है।

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं और पूरे मार्ग की निगरानी कर रहे हैं ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

श्रावण माह में यह आस्था और भक्ति का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, जिसमें जिले भर से हजारों शिवभक्त भाग लेते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, स्वास्थ्य सहायता और ट्रैफिक नियंत्रण जैसी तमाम आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।


Post a Comment

0 Comments