ब्यूरो रिपोर्ट:जहीन खान ✍️
लखनऊ, 28 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने लखनऊ कैंप कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों लोगों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित व प्रभावी निस्तारण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, वृद्धजन एवं युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याएं सीधे उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। श्री मौर्य ने कहा कि जनता दर्शन आमजन से सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे जमीनी सच्चाई सामने आती है और सरकार को त्वरित निर्णय लेने में सहायता मिलती है।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मामलों में आवश्यकता हो, वहां संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करें और पीड़ित को समयबद्ध राहत उपलब्ध कराएं।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से जनहित के लिए संकल्पित है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंदों एवं पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का भरपूर लाभ मिले।
उन्होंने यह भी बताया कि शासन स्तर से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और शिकायतों के समाधान की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, ताकि शासन की नीतियां आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंच सकें।
0 Comments