Breaking News

ग्राम सरीरी में आरसीएम कंपनी द्वारा अवैध खनन का आरोप, पीड़ितों ने अपर जिलाधिकारी से की शिकायत

➡️ ग्रामीणों ने बताई जान से मारने की धमकी मिलने की बात
➡️ बिना अनुमति जमीन पर खनन, मुआवजे की नहीं दी गई कोई राशि

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर जनपद के तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरीरी में स्थित जमीन पर अवैध खनन का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) शाहजहांपुर को एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने आरसीएम कंपनी के साथ मिलकर प्रार्थीगण की निजी भूमि पर बिना अनुमति खनन कार्य करवा लिया

प्रार्थी ओमकार, महाराज सिंह और राम सिंह पुत्रगण गंगा सिंह निवासी ग्राम सरीरी ने आरोप लगाया कि उनकी गाटा संख्या 305, 345 मि० और 399 पर विपक्षीगण सत्यपाल सिंह यादव, अखिलेश, रामदेव, सुरेन्द्रपाल सिंह, प्रेमशंकर और रामशंकर द्वारा मिलकर कंपनी को गलत जानकारी देकर खनन करवाया गया

पीड़ितों का कहना है कि इस पूरे मामले में उन्हें किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही उन्हें खनन का कोई मुआवजा प्रदान किया गया। जब इस संबंध में उन्होंने दिनांक 4 जुलाई 2025 को अधिकारियों से लिखित शिकायत की, तो विपक्षीगण ने उन्हें गोली से मारने की धमकी तक दे डाली।

पीड़ितों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें उनकी जमीन पर हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए।

प्रार्थीगण ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे धरना प्रदर्शन और न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे।

इस पूरे मामले में अब प्रशासन की भूमिका और कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments