Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी के दो मुकदमों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जेवर व मोबाइल बरामद

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 2 जुलाई 2025 — पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी के दो मामलों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोबाइल, जेवरात और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई

अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां द्वारा की जा रही थी, जिसके अंतर्गत उपनिरीक्षक नीरज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आजाद निषाद और हेड कांस्टेबल यशवीर सिंह टीम के साथ संदिग्धों की चेकिंग में जुटे थे।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने हीरो एजेंसी के पास ददूरी मोड़ पर दबिश देकर अभियुक्त पंकज पुत्र रामभजन (उम्र लगभग 20 वर्ष), निवासी ग्राम दलेलपुर जगदीशपुर, थाना बण्डा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक टेक्नो मोबाइल, दो सफेद धातु के कंगन, एक जोड़ी बच्चों की पायल और चोरी में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (चेचिस नम्बर: MD2B77AX6LRG93940, इंजन नंबर: PFXRLG25201) बरामद हुई।

गिरफ्तारी रात्रि 01:20 बजे की गई और बरामद सामान की पुष्टि थाना बण्डा में दर्ज मु.अ.सं. 343/2025 (धारा 303(2)/317(2) BNS) तथा मु.अ.सं. 346/2025 (धारा 331(4)/305/317(2) BNS) से की गई है।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमों में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्रवाई पूरी की है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • पंकज पुत्र रामभजन, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम दलेलपुर जगदीशपुर, थाना बण्डा, जनपद शाहजहांपुर

संबंधित मुकदमे:

  1. मु0अं0सं0 343/2025, धारा 303(2)/317(2) BNS
  2. मु0अं0सं0 346/2025, धारा 331(4)/305/317(2) BNS

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  • उ0नि0 नीरज कुमार सिंह
  • हे0का0 आजाद निषाद (147)
  • हे0का0 यशवीर सिंह (492)

शाहजहांपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है

Post a Comment

0 Comments