Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नाबालिग लड़की के अपहरण व पॉक्सो एक्ट के आरोपी शोएब को कटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 3 जुलाई 2025।
थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और एक लाख रुपये लेकर फरार होने के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी शोएब पुत्र शराफत को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पॉक्सो एक्ट सहित बीएनएस की गंभीर धाराओं से संबंधित है।

घटना का विवरण:
दिनांक 22 जून 2025 को एक महिला द्वारा थाना कटरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है और साथ ही घर में रखे एक लाख रुपये भी गायब हैं। इस आधार पर मु0अ0सं0 296/2025 धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

जांच के दौरान वादिनी, गवाहों, पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 137(2)/64(1) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 को भी जोड़ा गया। विवेचना में नामजद आरोपी के रूप में शोएब पुत्र शराफत निवासी ग्राम मिल्कीपुर, थाना कटरा, शाहजहांपुर का नाम प्रकाश में आया।

गिरफ्तारी की कार्यवाही:
मुखबिर की सूचना पर थाना कटरा पुलिस ने आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को तड़के करीब 12:10 AM पर ग्राम खैरपुर चौराहे से जैतीपुर मार्ग पर दबिश देकर आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: शोएब पुत्र शराफत
  • निवासी: ग्राम मिल्कीपुर, थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर
  • उम्र: लगभग 20 वर्ष
  • गिरफ्तारी का स्थान व समय: ग्राम खैरपुर चौराहा – जैतीपुर मार्ग, दिनांक 03.07.2025, समय 12:10 AM
  • अपराधिक इतिहास:
    • मु0अ0सं0 296/2025
    • धारा 87/137(2)/64(1) बीएनएस
    • 3/4 पॉक्सो एक्ट, थाना कटरा, जनपद शाहजहांपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उप निरीक्षक श्री गौरव कुमार, थाना कटरा
  2. कांस्टेबल डिपेन्द्र सिंह (का0 1726), थाना कटरा
  3. कांस्टेबल शुभम सिंह (का0 1716), थाना कटरा

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह गिरफ्तारी अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में कटरा पुलिस की सक्रियता और तत्परता को दर्शाती है। जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से आमजन में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

Post a Comment

0 Comments