Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध टैक्सी स्टैंड पर पुलिस की कार्रवाई, ट्रैफिक दरोगा पर धन उगाही के लगे आरोप

➡️ प्राइवेट नंबर की इको गाड़ियों से हो रहा था सवारी ढोने का काम
➡️ पुलिस ने बंद कराया अवैध स्टैंड, तो संचालक ने लगाए गंभीर आरोप
➡️ नगर पालिका अध्यक्ष का नाम लेकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश

संवाददाता: जहीन खान ✍️ 

कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के मल्लावां कस्बे में बड़े चौराहे से लखनऊ के लिए प्राइवेट इको गाड़ियों के जरिए अवैध टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा था, जिससे मुख्य चौराहे पर अक्सर भारी जाम की स्थिति बन जाती थी। स्थानीय लोगों की शिकायत और ट्रैफिक बाधा को देखते हुए पुलिस ने इस अवैध स्टैंड पर कार्यवाही करते हुए उसे बंद करा दिया।

जानकारी के अनुसार, इन प्राइवेट गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा करके सवारियां भरी जाती थीं, जिससे पूरे चौराहे की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। पुलिस की चेतावनी के बावजूद कुछ वाहन स्वामी अपनी गाड़ियाँ हटाने को तैयार नहीं हुए, जिस पर कई गाड़ियों को जब्त कर थाने ले जाया गया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि इन इको गाड़ियों में 6-7 सवारियों की जगह 10-12 सवारियां बैठाई जाती थीं, जिससे न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में थी।

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें अवैध संचालन बंद करने को कहा गया तो कुछ चालकों ने नगर पालिका अध्यक्ष का नाम लेकर दबाव बनाने की कोशिश की।

इसी कार्रवाई से नाराज़ होकर मल्लावां निवासी सानू पुत्र छोटे नामक एक टैक्सी मालिक ने ट्रैफिक दरोगा राजेश मिश्रा पर धन उगाही के गंभीर आरोप लगाए, साथ ही एक स्थानीय पत्रकार पर भी मिलीभगत के आरोप लगाते हुए वायरल वीडियो और बयान दिए हैं।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी और अगर किसी भी अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अवैध रूप से टैक्सी संचालन और सड़क जाम फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि चौराहे की स्थिति अब पहले से बेहतर है और अवैध स्टैंड बंद होने से राहत मिली है।

Post a Comment

0 Comments