स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 19 जुलाई 2025। जनपद शाहजहाँपुर में शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस और जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जहां एक ओर जनसमस्याओं को सुनने व समाधान की दिशा में ठोस पहल हुई, वहीं दूसरी ओर पोषण योजनाओं की प्रगति पर जिलाधिकारी ने सख्त रवैया अपनाया।
तहसीलों में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य तहसीलों में जनसुनवाई की जिम्मेदारी निम्नलिखित अधिकारियों को सौंपी गई:
- तहसील कलान: जिला विकास अधिकारी
- तहसील पुवायां: अपर जिलाधिकारी प्रशासन
- तहसील तिलहर एवं जलालाबाद: संबंधित उप जिलाधिकारी
जनसुनवाई में आम नागरिकों की शिकायतें सुनी गईं और संबंधित विभागों को त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिला पोषण समिति की बैठक: एफआरएस सत्यापन और विशेष अभियान पर फोकस
18 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पोषण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई निर्देश दिए गए:
- एफ०आर०एस० (फेस रिकॉग्निशन सिस्टम) सत्यापन को तीन कार्य दिवसों में शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश।
- जिन लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हुआ है, उनकी कारण सहित केंद्रवार सूची बनाई जाए।
- PFMS पोर्टल पर आधार सत्यापन न होने के कारण जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रमाणीकरण अटका है, उनका मानदेय रोका जाए।
- लगातार 7 दिन अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 15 से 31 जुलाई तक विशेष पंजीकरण अभियान चलाने के निर्देश।
- भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत 1862 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी।
- मिर्जापुर क्षेत्र में धीमी प्रगति पर संबंधित मुख्य सेविकाओं का वेतन रोकने के निर्देश।
- 20 जुलाई के बाद बंद पाए गए किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत कर्मियों (कार्यकत्री, सहायिका, सुपरवाइजर, सीडीपीओ) पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि "हर केंद्र सुबह 8 बजे अनिवार्य रूप से खुलना चाहिए।"
साप्ताहिक समीक्षा की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपी गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।
यह बैठक जनपद स्तर पर पोषण सुरक्षा और जनसुनवाई व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास साबित हुई।
0 Comments