स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
जनपद शाहजहांपुर की तिलहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस टीम ने 11 वारण्टी अभियुक्तों में से एक अभियुक्त लालमीर पुत्र हबीबुल्ला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर जिले में वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त लालमीर पुत्र हबीबुल्ला निवासी मोहल्ला इमली, कस्बा व थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर का नाम वाद सं. 5121/22, मु.अ.सं. 466/22 धारा 406, 504, 506 भा.द.वि. में दर्ज है। अभियुक्त को उसके मकान से 5 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 7:40 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक जयप्रकाश भारती
- हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार (531)
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस प्रकार की सक्रियता से अपराधियों के मनोबल पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।
0 Comments