स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मकोका गैंग के दो वांछित बदमाशों को अवैध असलहे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कटरा में पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद
अभियुक्तों ने वीडियो वायरल होने के बाद छिपाया था असलहा
पुलिस पूछताछ में गैंग का नाम 'मकोका' फर्जी निकला, दोनों ने खुद ही रखा था नाम
कटरा पुलिस टीम ने जलालाबाद रोड से दबोचा
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कटरा जुगुल किशोर पाल के नेतृत्व में गठित टीम ने 17 जुलाई 2025 को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये दोनों अभियुक्त मकोका गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अवैध तमंचे के साथ नजर आए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान समीर पुत्र शाहनूर (उम्र 19 वर्ष, निवासी मोहल्ला घेर चौबा, तिलहर, हाल निवासी आतिशबाजान, कटरा) और आतिफ उर्फ मुन्ना उर्फ आमिर पुत्र नबी हसन (उम्र 18 वर्ष, निवासी मोहल्ला मुगलान/आतिशबाजान, कटरा) के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तारी जलालाबाद रोड स्थित नई प्लाटिंग के पास से दोपहर 12:08 बजे की गई। पूछताछ में अभियुक्त समीर ने बताया कि उसने अवैध तमंचा कुछ महीने पहले एक ट्रक चालक से लिया था, जबकि आतिफ ने बताया कि उसके पिता के पास पहले से तमंचा था, जिसे उसने छिपा रखा था।
दोनों अभियुक्तों ने यह भी बताया कि "मकोका गैंग" नाम से कोई असली गैंग नहीं है, बल्कि उन्होंने खुद ही ऐसा नाम रख लिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और मुकदमा दर्ज होने के बाद वे फरार हो गए थे।
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
मु0अ0सं0 310/25 धारा 191(2)/126(2)/351(2)/352 बीएनएस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल
- उपनिरीक्षक गौरव कुमार
- कां. अंकित नेहरा
- कां. प्रवीण शर्मा
- कां. आशीष कुमार
- कां. शुभम सिंह
पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी की यह कार्रवाई अन्य अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है।
0 Comments