स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक में टीबी नियंत्रण, टीकाकरण, संचारी रोग अभियान, आयुष्मान योजना, कृमि मुक्ति अभियान सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी गतिविधियां समय से विभागीय पोर्टलों पर अपलोड की जाएं, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने टीबी मुक्त घोषित गांवों पर निगरानी बनाए रखने व नि:क्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी सीएचओ द्वारा ओपीडी का औसत 10 मरीज प्रतिदिन से कम पाया गया, तो उसका तीन दिन का वेतन रोका जाएगा। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायकों के माध्यम से बनवाने के निर्देश भी जारी किए गए।
नियमित टीकाकरण में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 0 से 1 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ई-रूपी वाउचर की रिडीमिंग प्रक्रिया को तेज करने और टीकाकरण सत्रों में सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में तेजी और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। शहरी क्षेत्रों में आभा आईडी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण को लेकर शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और साफ-सफाई की व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान के तहत आयरन सप्लीमेंट्स की नियमित आपूर्ति और वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी 11 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की तैयारी समयबद्ध रूप से पूरी करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments