स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड में शिरकत कर परेड की सलामी ली और उपस्थित पुलिसकर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी का आचरण विभाग की छवि का दर्पण होता है।
परेड के निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एकरूपता, सजगता और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन की अनदेखी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी।
नवचयनित आरक्षियों को मार्गदर्शन
परेड के उपरांत ज्वाइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा:
- “अनुशासन पुलिस का मूल आधार है।”
- “जनता से संवाद में विनम्रता, कार्य में तत्परता और संवेदनशीलता बनाए रखें।”
- “आधुनिक तकनीक का सदुपयोग कर अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाएं।”
पुलिस लाइन का निरीक्षण
एसपी ने डायल 112 कंट्रोल रूम, जी.डी. कार्यालय, हथियारागार और बैरकों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स टाइम, रिकॉर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की सुविधाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया।
साप्ताहिक अर्दली रूम में समीक्षा
साप्ताहिक अर्दली रूम के दौरान एसपी ने लंबित मामलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनके सम्भव समाधान की कार्यवाही की।
एसपी का संदेश
एसपी शाहजहाँपुर ने कहा, “जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को न केवल कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता भी दिखानी चाहिए। अनुशासन, पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज़्म ही हमारी पहचान है।”
शाहजहाँपुर पुलिस – जनता की सुरक्षा, शांति एवं सेवा के लिए सदैव समर्पित।
0 Comments