विशेष संवाददाता लखनऊ
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में एक बड़े संगठित ठग गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह की मास्टरमाइंड सीमा उपाध्याय को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्लॉट स्कीमों के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करती थी।
जानकारी के मुताबिक, सीमा उपाध्याय लोगों को आकर्षक प्लॉट की योजनाएं दिखाकर एचके इन्फ्राविजन नामक कंपनी के माध्यम से फर्जी तरीके से निवेश के लिए प्रेरित करती थी। इस कंपनी के मालिक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह योजनाबद्ध ढंग से आम लोगों को झांसे में लेकर उनसे करोड़ों की रकम ठग चुका है। अब तक इस संगठित ठगी के मामले में कुल 7 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं, और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम में इजाफा हो सकता है, क्योंकि अभी कई पीड़ित सामने नहीं आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध शाखा भी जांच में शामिल की जा सकती है।
लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की प्लॉट स्कीम या निवेश योजना में धन लगाने से पहले संपत्ति की वैधता और कंपनी के दस्तावेजों की जांच अवश्य करें।
0 Comments