Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानक नगर पुल पर प्रशासन की मिलीभगत से संचालित हो रहा अवैध बस स्टैंड, हादसे को दे रहा न्योता

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश

लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र में मानक नगर पुल पर एक अवैध बस स्टैंड खुलेआम प्रशासन की संलिप्तता में संचालित हो रहा है। यहां पर आंड़ी-तिरछी खड़ी बसें न केवल ट्रैफिक बाधित कर रही हैं, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना को भी न्योता दे रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंग बस संचालक आए दिन लोगों से मारपीट करते हैं और किसी भी नियम-कानून की परवाह नहीं करते। ऐसा प्रतीत होता है जैसे इन नियमों को उन्होंने अपनी जेब में रख छोड़ा हो

हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि पुल के दोनों तरफ खड़ी बसों के कारण भीषण जाम लगना आम बात हो गई है, जिससे आमजन को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस अवैध बस स्टैंड की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी न तो परिवहन विभाग और न ही यातायात पुलिस ने कोई संज्ञान लिया है। यहां तक कि थाना मानक नगर की पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है, जिससे संदेह गहराता है कि यह पूरा संचालन किसके इशारे पर हो रहा है?

कुछ दिन पहले ही पारा क्षेत्र में एक ओवरहाइट बस के पलटने की घटना में कई सवारियों को चोटें आई थीं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन और यातायात विभाग ने कोई सबक नहीं लिया

अब सवाल उठता है कि क्या स्थानीय प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? या फिर भ्रष्टाचार और दबाव के आगे संबंधित विभाग नतमस्तक हो चुके हैं?

जनता की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला अब कार्रवाई की माँग कर रहा है, ताकि मानक नगर पुल पर किसी बड़ी जनहानि से पहले यह अवैध बस स्टैंड हटाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments