ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह शनिवार को पुराने उच्च न्यायालय परिसर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ की न्यायमूर्ति संगीता चन्द्रा ने शिरकत की और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस शपथग्रहण समारोह में अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, महामंत्री अवनीश दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद पाल, उपाध्यक्ष (मध्य) आशीष कुमार शुक्ला व सौरभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) सौरभ कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री बृजेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह यादव, सौफी मिर्ज़ा हसन, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र, रुचि श्रीवास्तव, आनन्द प्रकाश, विष्णु कुमार चौधरी, दिनेश कुमार पाण्डेय, सहदेव सिंह, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नीलू वर्मा, जीवन लाल यादव, रानी कुमारी रावत, दिव्यांश अवस्थी, करन गुप्ता और मंयक शुक्ला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने भी मंच से सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा की।
अपने संबोधन में न्यायमूर्ति संगीता चन्द्रा ने कहा कि “बार और बेंच को मिलकर न्याय प्रक्रिया को पारदर्शी व मजबूत बनाना होगा। न्यायपालिका और अधिवक्ता समाज को एक-दूसरे का पूरक बनकर कार्य करना चाहिए।”
समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
0 Comments