Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, POCSO और SC/ST एक्ट सहित गंभीर धाराओं में चल रहा था मामला

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर के खुटार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर POCSO एक्ट, SC/ST एक्ट समेत BNS की कई धाराएं दर्ज थीं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

जानिए पूरा मामला:

दिनांक 10 जनवरी 2025 को एक वादी ने अपनी पोती के लापता होने की सूचना थाना खुटार में दी थी। पुलिस ने तुरंत मु0अ0सं0 10/2025, धारा 137(2) BNS में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू की। बाद में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया।

पीड़िता के धारा 180/183 BNSS के तहत दर्ज बयानों और मेडिकल रिपोर्ट से एक युवक सुगुम पुत्र मनोज निवासी ग्राम सुखवसा, थाना पसगवां, जिला लखीमपुर खीरी (उम्र करीब 26 वर्ष) का नाम सामने आया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुकदमे में धारा 87, 64(2)(m) BNS, 5(j)(ii)/6 POCSO Act और 3(2)(V) SC/ST Act की बढ़ोत्तरी की गई। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी पुवायां द्वारा की गई।

गिरफ्तारी ऐसे हुई:

दिनांक 17 जुलाई 2025 को प्रातः 09:35 बजे थाना खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त लक्ष्मीपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: सुगुम पुत्र मनोज
  • निवासी: ग्राम सुखवसा, थाना पसगवां, जिला लखीमपुर खीरी
  • उम्र: लगभग 26 वर्ष

अभियुक्त पर दर्ज धाराएं:

  • मु0अ0सं0 10/2025
  • धारा 137(2)/87/64(2)(m) BNS
  • धारा 5(j)(ii)/6 POCSO Act
  • धारा 3(2)(V) SC/ST Act
  • थाना खुटार, जिला शाहजहांपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक विवेक सिंह
  2. मुख्य आरक्षी संजीव कुमार (हे0का0 197)
  3. आरक्षी दीपक गिरि (का0 1316)

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments