Breaking News

थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस टीम को बड़ी सफलता, 105 बीएनएस में वांछित दो अभियुक्त और एक अभियुक्ता गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेन्द्र सिंह यादव✍️

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम अभियान के तहत थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। टीम ने 105 बीएनएस के वांछित दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

मामला क्या है

दिनांक 18.08.2025 को वादी द्वारा थाना सेहरामऊ दक्षिणी में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 246/2025 धारा 105 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया था। आरोप था कि लापरवाही और गलत इलाज के चलते वादी की पत्नी व नवजात शिशु की जारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, थाना क्षेत्र सेहरामऊ दक्षिणी में मृत्यु हो गई।

गिरफ्तारी

आज दिनांक 18.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने

1. फैज खान पुत्र आदिल  उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला खलील गर्वी, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर

2. आरिफ पुत्र इजाज मोहम्मद उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम बादशाहनगर, थाना सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहाँपुर

को बादशाहनगर चौराहे के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे से समय करीब 12 बजे गिरफ्तार किया।

इसके बाद पुलिस टीम ने डाल कुमारी पत्नी राजेश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी थाना सेहरामऊ दक्षिणी को भी दोपहर 12:35 बजे सेहरामऊ दक्षिणी तिराहे से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

फैज खान उम्र करीब 32 वर्ष, पुत्र आदिल, निवासी मोहल्ला खलील गर्वी, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर

आरिफ उम्र करीब 31 वर्ष, पुत्र इजाज मोहम्मद, निवासी ग्राम बादशाहनगर, थाना सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहाँपुर

डाल कुमारी पत्नी राजेश उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी थाना सेहरामऊ दक्षिणी, शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग

मुकदमा अपराध संख्या 246/2025 धारा 105 बी.एन.एस. थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहाँपुर

अभियुक्त फैज खान का आपराधिक इतिहास

मुअसं 377/2024 धारा 323/379/504 भादवि थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर

मुअसं 246/2025 धारा 105 बी.एन.एस. थाना सेहरामऊ दक्षिणी, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 श्री मनीष शर्मा 

का0 1809 कपिल कुमार 

का0 2466 निखिल कुमार 

म0का0 2884 रजनी

Post a Comment

0 Comments