![]() |
लापता बच्चे की फाइल फोटो |
लखनऊ।
बुद्धेश्वर इलाके से 12 वर्षीय वीर नाम का बच्चा लापता होने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार शाम से गुम हुए वीर की तलाश में अब पुलिस परिजनों को साथ लेकर मथुरा रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार, पिंक सिटी स्थित धर्म हिन्द काटा निवासी धीरज वर्मा का बेटा वीर बुधवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद शाम करीब चार बजे साइकिल से किताब लेने निकला था। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने पारा थाना चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई।
थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि जांच के दौरान बच्चे की आखिरी लोकेशन बांगरमऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिली थी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में भी बच्चे के मथुरा की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई।
इसी कड़ी में पुलिस टीम अब परिजनों को साथ लेकर मथुरा रवाना हुई है, ताकि बच्चे को सुरक्षित खोजा जा सके।
👉 बच्चे की तलाश में पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है।
0 Comments