स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव✍️
शाहजहांपुर, 13 अगस्त 2025 — जनपद शाहजहांपुर की थाना कटरा पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को खत्म करना और युवाओं को इस खतरनाक लत से बचाना है।
थाना कटरा पुलिस टीम, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में बुधवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि हुलास नगला अंडर ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर किसी को सौंपने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और करीब 12:15 बजे मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इरफान खान पुत्र असयार खान (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी ग्राम चमन नगरिया, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 150 ग्राम स्मैक (पाउडर) बरामद हुई, जिसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इस बरामदगी के आधार पर थाना कटरा में मु0अ0सं0 382/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त इरफान खान ने बताया कि उसका तीन वर्षीय पुत्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके दिमाग की नस ब्लॉक है। इलाज में लगातार हो रहे खर्च से आर्थिक स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते वह पैसों के लालच में इस गैर-कानूनी धंधे में शामिल हो गया।
अभियुक्त के अनुसार, यह स्मैक उसे जीसान नामक व्यक्ति ने दी थी, जो ग्राम गोविन्दापुर, थाना सीबीगंज, जनपद बरेली का निवासी है। जीसान ने उसे निर्देश दिया था कि नशीला पदार्थ एक लाल शर्ट और काली पैंट पहने व्यक्ति को देना है, जो हुलास नगला अंडर ब्रिज पर मिलेगा। जीसान ने उस व्यक्ति का नाम-पता नहीं बताया था।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस सफलता के पीछे थाना कटरा के थाना प्रभारी जुगुल किशोर पाल, उपनिरीक्षक सागर मानव, तथा कांस्टेबल भूरा तोमर, आशीष कुमार, अक्षय कुमार और राजीव कुमार की सक्रिय भूमिका रही। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बिना किसी चूक के इस तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए पुलिस ने अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या हेल्पलाइन पर दे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
0 Comments