स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 19 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा हज–2026 के यात्रियों के चयन हेतु दिनांक 13 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे हज हाउस, मुंबई से ऑनलाइन कुर्रा (रैंडम डिजिटल सेलेक्शन) का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर किया गया।
उत्तर प्रदेश से कुल 18,760 हज यात्रियों का चयन हो चुका है। हज कमेटी ने प्रत्येक कवर हेड को मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से चयन की सूचना भेज दी है। साथ ही सभी चयनित यात्रियों की सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया एवं उ.प्र. राज्य हज समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जहाँ प्रत्येक कवर नंबर के सामने उनका बैंक रेफरेंस नंबर अंकित है।
चयनित यात्रियों के लिए जरूरी निर्देश :
1. अग्रिम जमा राशि – प्रत्येक चयनित यात्री को रु. 1,52,300/- दिनांक 20 अगस्त 2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई के खाते में जमा करनी होगी।
2. राशि जमा करने के विकल्प :
ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग)।
हज सुविधा एप के जरिए।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में पे-इन-स्लिप द्वारा।
3. राशि जमा करने के बाद यात्रियों को निम्न दस्तावेज़ 25 अगस्त 2025 तक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे या फिर लखनऊ स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजिनी नगर में डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा करने होंगे :
भुगतान की रसीद / पे-इन-स्लिप
हस्ताक्षरित हज आवेदन पत्र
घोषणा पत्र
अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट हेतु घोषणा पत्र
मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध)।
4. समय पर धनराशि और दस्तावेज़ जमा न करने पर चयन स्वतः निरस्त कर दिया जाएगा।
0 Comments